पंजाब की पहली अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम को मिला जबरदस्त रिस्पांस ,187 की किस्मत खुली
चंडीगढ़ पटियाला हाईवे पर स्थित रॉयल एस्टेट अफफोर्डबल हाउसिंग का ड्रा सम्पन्न हुआ
रजिस्ट्रेशन फीस व् एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेज के छुट के चलते हुई अफोर्डेबल स्कीम को जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला, दस हजार से अधिक लोगों ने रॉयल एस्टेट अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के लिए अप्लाई किया था। लोगों ने प्रोजेक्ट में मिलने वाली हाई एंड फैसिलिटीज को बहुत पसंद किया। रविवार को प्रोजेक्ट साइट (ग्रेटर मोहाली) में आयोजित हुए लक्की ड्रा में भी हजारों लोगों ने लक्की ड्रा निकलने की उम्मीद में हिस्सा लिया पर 187 भाग्यशाली ऍप्लिकेन्ट्स को ही किफायती दरों में प्लॉट मिल सका ।
इस अवसर पर रॉयल एस्टेट के डायरेक्टर नीरज कांसल ने कहा कि रॉयल एस्टेट किफायती मूल्य में अधिक से अधिक सुविधाजनक रिहाइशी स्कीमों के लिए जाना जाता है और अपने अफफोर्डबल कीमत में हाई स्टैण्डर्ड की लिविंग के वायदा आगे भी निभाता रहेगा ।
परवीन कांसल जी ने बताया कि प्रोजेक्ट में काम बहुत तेजी से चल रहा है और इन प्लॉटो का पजेशन इसी साल दे दिया जायेगा। रॉयल एस्टेट ग्रुप की 100% जमीन बिल्डर के नाम पर रजिस्टरड है और उसके ऊपर कोई लोन नहीं है ।
आशीष मित्तल ने कहा कि पहली बार ट्री लाइन्ड रोड़, सोलर लाइट्स, वाल्ड व गेटेड, थीम पार्क, प्यूरीफाइड पानी, स्विमिंग पूल व जिम, बिल्ट अप क्लब हाउस, टू टियर सिक्योरिटी से युक्त आधुनिक सुविधाओं वाली यह पंजाब की पहली अफफोर्डबल हाउसिंग स्कीम है । मध्यवर्गीय परिवार के अपने खुद के घर का सपना पूरा हो सके, यही स्कीम का उदेश्य है । पंजाब सरकार के साथ-साथ ये योजना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। लोन की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से उपलब्ध है ।