सीमा शुक्ला की दूसरी एल्बम ने मचाया धमाल
दाड़लाघाट गांव कोठी निवासी सीमा शुक्ला की दूसरी एल्बम "जोतां जाग रहियां" धमाल मचाती हुई रिलीज हो चुकी है। बता दे कि सीमा शुक्ला की पहली एल्बम "जय गोविंदा जय गोपाला" अभी पिछले माह ही रिलीज हुई है। उस एल्बम के मधुर संगीत का क्रेज अभी तक भी लोगों में कम नहीं हुआ है। राज्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी सीमा शुक्ला ने भैरवी स्टूडियो बिलासपुर म्यूजिकल डायरेक्टर परमजीत पम्मी तथा इस फिल्म को शूट करने वाले लागू एस कुमार, सुरेश वर्मा, राकेश शुक्ला तथा अन्य सभी मार्ग दर्शकों का धन्यवाद किया है जिन्होंने इस वीडियो को बनाने में उनका मार्गदर्शन किया है। इस क्षेत्र के लोग सीमा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों तथा इस एलबम की बहुत सराहना कर रहे है, और सीमा शुक्ला को बधाईयां दे रहे है। बधाई देने वालों में नरेंद्र चौधरी, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र शुक्ला, राजेश कुमार, कृष्ण चंद शर्मा, कामेश्वर कांत, बलवीर सिंह, आरती शर्मा, करूणा, नीलम शर्मा, नेहा शर्मा, हेम लता, श्रुति शर्मा इत्यादि शामिल है।