विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया
दी मांगल लैंड लूजर, एफक्टेड परिवहन सहकारी सभा, दी बाड़ू वाड़ा मंदिर कमेटी शालूघाट के सयुंक्त तत्वाधान में विजय दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित सभा के सभी सदस्यों द्वारा किया। इस दौरान समाजसेवी जुल्फिराम शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बच्चों ने गीत,कविता, लघुनाटिका व डांस करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान हीरा लाल चौहान,पंचायत उप प्रधान मांगल श्यामलाल चौहान, बलदेव चौहान,धनीराम चौहान, हरिराम पंवर,धनीराम ठाकुर,लालमन चौहान,मस्तराम चौहान,लालमन पंवर,कैप्टन भगतराम गर्ग,कृष्णा चौहान सभा के सभी सदस्य,आदर्श महिला मंडल बागा,भवानी महिला मंडल के सभी सदस्य,स्थानीय लोग व सत बाड़ू बाड़ा पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग का घाट,राजकीय पाठशाला सोलधा,सरस्वती मंदिर मलोखर के बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।