भूषण ज्वेलर्स की स्वर्ण समृद्धि योजना हुई शुरू
हर वर्ष त्योहारों में भूषण ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक स्कीम लेकर आता है। इस वर्ष भी भूषण ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण समृद्धि योजना लांच की जा रही है। इस योजना के तहत ग्राहकों के लिए खरीदारी पर लाखों के इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। 10 सितम्बर से 14 दिसंबर तक चलने वाली इस योजना के तहत खरीदारी करने पर पहले पुरस्कार के तौर पर ढाई लाख के आभूषण जीतने का मौका होगा। जबकि दो भाग्यशाली विजेताओं को दुबई टूअर पर जाने का अवसर मिलेगा। योजना के तहत कुल 101 इनाम रखे गए है जिनमें तीन एक्टिवा स्कूटर, 5 एलईडी टीवी ( 32 इंच), 5 वाशिंग मशीन, 15 स्ट्रॉली बैग, 15 डिनर सेट, 15 इंडक्शन, 20 क्विल्ट सेट व 20 स्ट्रीम प्रेस भी शामिल है।
भूषण ज्वेलर्स के मालिक विनय गुप्ता ने बताया कि भूषण ज्वेलर्स द्वारा हर वर्ष त्योहारों पर इस तरह की स्कीम लांच की जाती है, जिसे ग्राहक खूब पसंद करते है। 2018 में सौभाग्य उत्सव योजना लांच की गई थी जिसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर कार भेंट की गई थी। इसके अतिरक्त भी लाखों के इनाम ग्राहकों को दिए गए थे। इसी तरह 2017 में भूषण ज्वेलर्स ने धनलक्ष्मी वर्षा नामक योजना के अंतर्गत लाखों रुपए के नकद इनाम वितरित किए थे। नकद पुरस्कारों में ढाई लाख का मैगा बंपर पुरस्कार रखा गया था, जिसे ग्राहक दिवाकर त्रिपाठी ने जीता।
लाजवाब है भूषण के आभूषण ....
चाहे स्वर्ण आभूषण हो, हीरे के आभूषण या चांदी के आभूषण व अन्य वस्तुएं, भूषण ज्वेलर्स में बेहतरीन रेंज उचित दाम पर उपलब्ध है। इससे भी जरूरी है ग्राहकों का भरोसा, जो ग्राहक एक बार शोरूम में पहुंचता है वो भूषण परिवार का हिस्सा बन कर रह जाता है। यही कारण है कि प्रदेश के हर जिले से लोग आभूषण खरीदने के लिए भूषण ज्वेलर्स आते हैं। भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में सोने-चांदी और डायमंड आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसमें एंटीक, कुंदन, टेंपल, पारंपरिक पहाड़ी ज्वैलरी की पूरी रेंज आकर्षक डिजाइनस के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त चांदी के आभूषणों में बैंकॉक की ज्वैलरी, टरकीयन, इटालियन चेन की विभिन्न किस्में भी ग्राहकों को लुभा रहें है। इसी तरह ग्राहकों की मांग को देखते हुए चांदी के बर्तन, शोपीस तथा अन्य सभी प्रकार के घरेलू सजावटी सामान भी विशेष रूप से तैयार किए जा रहें है, वो भी न्यूनतम बनवाई शुल्क पर ।