ज़िला सोलन की अर्की इकाई की बैठक में की गई कई मुद्दों पर चर्चा
( words)
ज़िला सोलन की अर्की इकाई की बैठक प्रधान बलवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कुनिहार में संपन्न हुई। बैठक में बृजलाल ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष, भूप चन्द अत्री प्रदेश उपसचिव व ज़िलाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई व कई प्रस्ताव पारित किये गए। इस बैठक में जिला सचिव रघुनाथ शर्मा, बलवीर चौधरी, रोशन लाल, श्याम लाल गर्ग, भवानी, प्रेम शर्मा ,पवन कुमार शर्मा,जीतराम चौधरी ,शीशराम, रमेश, रामलाल ,परशुराम ठाकुर, टेकचंद, परमानंद ,रघुवीर दास, सुदामा राम ,कमल दास ,शंकर लाल, जयचंदशर्मा, नेक राम,कुलदीप शर्मा आदि ने भाग लिया।