नवरात्रों के लिए की वर्मा ज्वेलर्स ने Celebration Festive 2019 ज्वेलरी कलेक्शन लांच
- गोल्डन बांड Catalouge का किया गया अनावरण
- 25 -28 सितम्बर तक लगाई गयी कलेक्शन की Exhibition
इस वर्ष नवरात्रों की शुरुआत 29 सितम्बर से होने वाली है, जिसमें ज्वेलरी की मांग बढ़ जाती है और हर ग्राहक इस दौरान नए से नए डिजाइन की ज्वेलरी खरीदना चाहता है। इसी लिए वर्मा ज्वेलर्स द्वारा इन नवरात्रों से पहले अपने ग्राहकों के लिए एक नयी Celebration Festive 2019 कलेक्शन की लॉन्चिंग की गयी है और साथ ही इस कलेक्शन के डिजाइनों की प्रदर्शनी 25 -28 सितम्बर तक लगायी गयी है।
गोल्डन बांड Catalouge के बारे में बताते हुए अक्षय वर्मा ने बताया कि ये catalouge खास हमारे ग्राहकों के लिए तैयार की गयी है। गोल्डन बांड वर्मा ज्वेलर्स का ग्राहकों के साथ एक रिश्ता है। इस कम्पैन में कुछ चुनिंदा ग्राहक है जो इस catatlouge में देखने को मिलेंगे।
अक्षय ने बताया के उनके Celebration Festive 2019 Exhibition की शुरुआत 25 सितम्बर से हो कर 28 सितम्बर 2019 तक चलेगी। इस Exhibition में ग्राहक सुबह 11:30 से शाम 07:30 बजे तक इस खास कलेक्शन को खरीदने और देखने जरूर आ सकते हैं।