2 अगस्त को जसवां-परागपुर में इन जगहों पर विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)
66/11 के.वी. सबस्टेशन में जरूरी मरम्मत रखरखाव कार्य हेतु दिनांक 2 अगस्त को विद्युत सप्लाई सुबह 9:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। जिसके तहत सभी 11 केवीफीडर स्यूलखड्ड, कस्बा कोटला, इण्डस्ट्रीयल एरिया फेज-1 व 2 दीपक इन्टरनैशनल, गोयल फरनेस, प्रीमीयर एल्कोबैव शंकर बोर्ड गणेश, इत्यादि बन्द रहेंगे। सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गयी है।