Himachal Budget 2024 Live: मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना का ऐलान, जानिए सुक्खू सरकार के बजट में क्या है खास....
" हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज बजट पेश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बजट में
सभी वर्गों को साधने का प्रयास करेंगे। फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया के साथ जानिए सुक्खू सरकार के बजट में क्या है
खास "....
Live Update: विधायक ऐच्छिक निधि को 13 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा
--------------------------------------------
Live Update:आउटसोर्स कर्मचारियों को 12 हजार न्यूनतम वेतन देने का ऐलान
** विधायक निधि 2.10 करोड़ से बढ़ाकर 2.20 करोड़ करने की घोषणा
** आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 500 रूपए बढ़ा, अब मिलेगा 10 हजार का मानदेय
** मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7000, सहायिका 5500, आशा वर्कर को 5500 मिलेंगे
--------------------------------------------
Live Update: राज्य से बाहर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एसपी फेयर और 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए एयर फेयर दिया जाएगा
--------------------------------------------
Live Update: प्रारंभिक स्कूलों के खेलों में खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 रुपए बढ़ाई
*अन्य खिलाड़ियों को 400 रुपए प्रतिदिन, इंटर यूनिवर्सिटी और नेशनल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपए रोजाना, होस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 से बढ़ाकर 400
रुपए करने की घोषणा
--------------------------------------------
Live Update: कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने पर 50 लाख की राशि बढ़ाकर 3 करोड़
**सिल्वर जीतने पर 30 लाख की राशि को बढ़ाकर 2 करोड़
** ब्रोंज जीतने पर मिलने वाली 20 लाख की राशि बढ़ाकर एक करोड़ करने का ऐलान
--------------------------------------------
Live Update: एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर मिलने वाली 50 लाख की इनामी राशि को 4 करोड़ किया
**सिल्वर मेडल पर 30 लाख के इनाम को बढ़ाकर ढाई करोड़, ब्रोंज मेडल जीतने पर मिलने वाली 30 लाख की राशि को बढ़ाकर
डेढ़ करोड़ रुपए करने की घोषणा
--------------------------------------------
Live Update: ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली 3 करोड़ की राशि बढ़ाकर 5 करोड़,
**सिल्वर मेडल विनर को मिलने वाली 2 करोड़ की राशि को 3 करोड़, ब्रोंज मेडल विनर को 1 के बजाए 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान
--------------------------------------------
Live Update: बिजली महादेव में होगा 3.2 किलोमीटर लंबाई वाले रोपवे का निर्माण
**कालका-शिमला व जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए सर्वे करेगी सरकार, 10 करोड़ किये जाएंगे खर्च
--------------------------------------------
Live Update: पुलिस कर्मियों की 210 रुपए की डाइट मनी को बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह किया जाएगा
** प्रदेश में HRTC की 327 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा, वन विभाग, HRTC और GAD के डीजल वाहनों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा
--------------------------------------------
Live Update: नाहन, अर्की, पालमपुर में पेयजल योजनाओं का काम होगा पूरा
** 112 करोड़ से योजनाओं का काम किया जाएगा पूरा
** नौ शहरों में पेयजल योजनाओं का जल्द काम पूरा किया जाएगा
** पेयजल गुणवत्ता जांचने के लिए 69 टैस्टिंग लैब स्थापित की गईं
--------------------------------------------
Live Update: PMGSY के तहत 825 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेगी
**3615 में से 3578 पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया
** शेष बची पंचायतों को आगामी वित्त वर्ष में सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा
** वित्त वर्ष में 2683 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होगा, 325 नई सड़कें बनाई जाएंगी
**15 बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा
** प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 825 किलोमीटर लंबी सड़कों व आठ पुलों का निर्माण किया जाएगा
--------------------------------------------
Live Update: सशक्त होगी हिमाचल की महिलाएं
**महिलाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी सरकार
** नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाने की घोषणा
--------------------------------------------
Live Update: पंचायती राज संस्थाओं सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी
** जिला परिषद अध्यक्ष को 24000, जिला परिषद उपाध्यक्ष को 18000, सदस्य को 7800 मिलेगा मानदेय
** प्रधान पंचायत को 7200, उपप्रधान को 4800, सदस्य को 750 मिलेगा मानदेय
** नगर निगम महापौर को 24000, उपमहापौर को 18000, पार्षद को 8300 मिलेगा मानदेय
** नगर परिषद अध्यक्ष को 10000 , उपाध्यक्ष को 8400, पार्षद को 4200 मिलेगा मानदेय
** प्रधान नगर परिषद को 8400, उपप्रधान को 6600, सदस्य को 4200 मिलेगा मानदेय
--------------------------------------------
Live Update: मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी 240 से बढ़ाकर 300 रुपए
** मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी में 60 रुपए का इजाफा, CM बोले यह ऐतिहासिक वृद्धि
** हिमाचल में 12 लाख से ज्यादा मनरेगा जॉब कार्डधारक हैं : सीएम सुक्खू
** जिन मनरेगा कामगारों की सालाना आय ढाई लाख से कम हो और साल में 100 दिन मनरेगा में काम किया हो, उन्हें मकान बनाने के लिए 3 लाख रुपए देगी सरकार
--------------------------------------------
Live Update : कंडाघाट में खुलेगा दिव्यांग जनों की उच्च शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस
** इसमें आवासीय सुविधा और खेल मैदान जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी
--------------------------------------------
Live Update : पढ़ो हिमाचल' अभियान की शुरुआत करने का ऐलान
**वित्त वर्ष 2024 में राज्य के 500 शिक्षा संस्थानों में रीडिंग रूम बनाए जाएंगे
** हर पंचायत स्तर पर आधुनिक पुस्तकालय खोलें जाएंगे
** पहले चरण में 493 पुस्तकालय खोलने की योजना
-------------------------------------------
Live Update : विधायक और अधिकारी कोई भी स्कूल ले सकेंगे गोद
** मेरा विद्यालय मेरा सम्मान योजना होगी शुरू
** इसके तहत विधायक और अधिकारी कोई भी स्कूल गोद ले सकेंगे
--------------------------------------------
Himachal Budget 2024 : दूध गंगा योजना के अंतर्गत कांगड़ा के डंगवार में होगी मिल्क प्लांट की स्थापना
**इस प्लांट की दूध उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर होगी, उसे 3 लाख तक बढ़ाया जाएगा
**यहां दूध से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे : सीएम सुक्खू
--------------------------------------------
Live Update : आगामी वित्तीय वर्ष में छह हजार प्री प्राइमरी शिक्षक होंगे भर्ती
** इन पदों के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) करने वाले भी होंगे पात्र
** आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी पात्र , ब्रिज कोर्स करवाकर इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा
--------------------------------------------
Live Update : हमीरपुर में स्टेट कैंसर संस्थान खोलने का ऐलान, 100 करोड़ का प्रावधान
**प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में निजी क्षेत्र के सहयोग से दी जाएगी एक्स-रे की सुविधा
** 2026 के अंत तक हर जिले में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे
--------------------------------------------
Live Update : मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना का ऐलान
**सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार
** मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना की घोषणा
** इसके अंतर्गत सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु के बच्चे, जिनके परिवार की आय एक लाख से कम हो उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी
** इन्हें विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम कराए जाएंगे
** विधवाओं के 18 साल से कम उम्र के बच्चे के खाते में 1000 रुपए RD में जमा करवाएगी सरकार
--------------------------------------------
Live Update : भेड़--बकरी पालन प्रोत्साहन योजना शुरू करेगी सरकार
** हिमाचल में 8 लाख भेड़ें और 11 लाख बकरियां, इनके लिए FMD वैक्सीनेशन शुरू करेगी सरकार
** इस योजना पर 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
---------------------------------------------
Live Update: मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार
** मछुआरों को उपदान पर देंगे मोटरसाइकिल 3 व्हीकल : सीएम सुक्खू
---------------------------------------------
Live Update:CM बोले- एसडीएम को माह में एक बार स्कूलों का रिवीयू करना होगा
**राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा नीति लागू की जाएगी
**6000 नर्सरी टीचर्स नियुक्त किए जाएंगे और पात्र आंगनवाड़ी को भी मौका मिलेगा
** सभी संस्थानों की वारिष्क रैंकिंग और उनके मुताबिक ग्रांट भी दी जाएंगी।
---------------------------------------------
Live Update: प्रति व्यक्ति आय 2,35,199 रहने का अनुमान
** सीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए
680 करोड़ की राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना की घोषणा की। इसके तहत सरकार किसानों से गेहूं और मक्की
40 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदेगी।
---------------------------------------------
Live Update: CM बोले- 2024 में 87,788 हजार करोड़ कुल देनदारियां हो गई है, जबकि 2023 में 76,651 हज़ार करोड़ पूर्व सरकार छोड़कर गई
** राजीव गांधी प्राकृतिक खेती शुरू करने की घोषणा
** प्रत्येक पंचायत के 10 किसानों को जहर मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
** 36 हजार किसानों को इस खेती से जोड़ जाएगा
** ऐसे किसानों का 30 क्विंटल अनाज MSP पर खरीदने की घोषणा
** प्राकृतिक विधि से तैयार गेहूं 40 रुपए और मक्की को 30 रुपए किलो के हिसाब से सरकार खरीदेगी
---------------------------------------------
Live Update : सीएम सुक्खू बोले, आबकारी पॉलिसी में बदलाव से 360 करोड़ की हुई आय
**कहा, हरित ऊर्जा में निवेश व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
**इस बजट के माध्यम से आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना की गई है
** 2032 तक इस परिकल्पना को साकार किया जाएगा
**वर्तमान सरकार ने संसाधनों की कमी के कारण विकास को धीमा नहीं होने दिया
** राज्य आबकारी पॉलिसी में बदलाव से 360 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी अपेक्षित है
---------------------------------------------
Live Update : मुख्यमंत्री बोले हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाएंगे, पिछली सरकार के कुप्रबंधन से बिगड़ी आर्थिक सेहत
**इससे कांग्रेस सरकार को झेलनी पड़ रहीं कई चुनौतियां
** कर्मचारियों के वेतन की देनदारी हमारी सरकार पर छोड़ी गई
** हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं
---------------------------------------------
Live Update : "2024-25 के बजट अनुमानों को प्रस्तुत करते हुए बोले मुख्यमंत्री, हमने 4 हजार से अधिक बच्चों
को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के रूप में अपनाया"
राजस्व विभाग में विशेष अदालतों का आयोजन किया गया। वन मंजूरी की प्रक्रियाओं को सरल किया गया। जाठिया देवी में एक अत्याधुनिक टाउनशिप बनाया जाएगा।
31 मार्च तक हिमाचल को ऊर्जा राज्य बनाया जाएगा।
**मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले आपदा प्रभावितों को मिलने वाली राशि 1.30 लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपए की, हम चुनावी वादे पूरे करेंगे।
**व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया न केवल जारी रहेगी बल्कि इसे और तेज किया जाएगा।
**बजट की शुरुआत में ओपीएस और 680 करोड़ रुपए की स्टार्ट अप योजना की उपलब्धि बताया।
-------------------------------------
Live Update : 2024-25 में नई मंडियों का निर्माण किया जाएगा, मंडियों को अपग्रेड करने के साथ डिजिटाइज्ड भी किया जाएगा
** वेब आधारित कृषि पोर्टल बनाया जाएगा
** उत्कृष्टता केंद्र सब्जी पौधे केंद्र खोला जाएगा
** 1 अप्रैल से गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति किलो, जबकि भैंस के दूध का खरीद मूल्य 55 रुपये करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दूध खरीद करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है। यदि खुले बाजार में ज्यादा दाम मिलता है तो पशुपालक इसे बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। 1 अप्रैल से एपीएमसी द्वारा ली जाने वाली फीस दुग्ध सोसाइटियों के लिए माफ की जाएगी। दूध प्रसंस्करण केंद्रों पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
----------------------------------------
Live Update : मुख्यमंत्री सुक्खू का बजट भाषण शुरू
** हमने ओपीएस का लाभ कर्मचारियों को दिया
** व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया जारी रहेगी
** स्पीति की महिलाओं को 1500 रुपये मिलना शुरू हुआ
** वैश्विक स्थिति का हिमाचल पर असर पड़ा है
** हिमाचल सरकार चुनौतियों का सामना कर रही है
** आपदा के दौरान हमने अपनी क्षमता साबित की है
** प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाई गई है