पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग पर पाया गया काबू , हादसे में 5 लोगो की मौत
( words)
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल एक गेट में गुरुवार को आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। आग पर अब काबू पा लिया गया है परन्तु फिर भी दमकल की 15 गाड़ियां रेस्क्यू के लिए वहां मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, पुणे के मंजरी में स्थित एसआईआई के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।