मौत के बाद व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हड़कंप
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी के गांव सकराह में शिक्षा विभाग से बतौर सुप्रीटेंडेंट सेवानिवृत्त हुए एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद उसमें कोरोना संक्रमित पाया गया है। मामले में मृतक को बुखार और जुखाम था और किसी प्राईवेट डाक्टर और आर्युवेदिक डिस्पेंसरी महादेव से दवाई ले रहा था। वहीं व्यक्ति की बीती रात अपने घर पर मौत हो गई।
इसके उपरांत व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट रेपिड एंटीजन के माध्यम से लिया गया जो कोरोना पाजिटिव पाया गया। मामले मृतक पिछले काफी दिनों से जुकाम और बुखार से पीड़ित था और इसके अलावा मृतक को हाई ब्लड प्रेशर से भी ग्रसित था। अभी प्रारंभिक तौर पर मृतक का परिवार प्राईमरी कांटेक्ट हिस्ट्री में आया है लेकिन काफी दिन से कोरोना संक्रमित होने पर कई लोगों से संपर्क में आया हुआ है। मामले में आज कांटेक्ट हिस्ट्री को लेकर जांच की जाएगी।
पुष्टि करते हुए बीएमओ रोहांडा डा. अविनाश पंवर ने कहा कि मृतक का कोविड-19 टेस्ट पाजिटिव आने के बाद शव को शव बैग में डालने के बाद मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मृत्यु को लेकर जारी एसओपी के आधार पर स्थानीय गांव के शमशान घाट में शव का दाह संस्कार कर दिया गया है। डा.अविनाश ने कहा कि शव को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के वाहन के माध्यम से दाह संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि मामले में आज मृतक की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जाएगी।