मानसून सत्र से पहले 5 सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव, अन्य सांसदों के भी हुए टेस्ट
सोमवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है लेकिन उससे पहले ही लोकसभा के पांच सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन सांसदों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है उनमें दो महिला सांसद भी शामिल हैं। अब अन्य सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है। इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों, लोकसभा व राज्यसभा कर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों के भी टेस्ट कराए जा रहे हैं।
इस बार कोरोना संकट के चलते संसद सत्र में सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा। कोरोना से बचाव के लिए दोनों सदनों के सांसदों और उनके स्टाफ के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। संसद सत्र के दौरान भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। लोकसभा हर रोज 4 घंटे बैठेगी। ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है। सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा।