Breaking : काठा स्थित पंखा उद्योग में लगी भीषण आग
बद्दी में स्थित यस फैन एंड एप्लायंसेज उद्योग में सुबह भीषण आग लग गई। उद्योग का करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैला भवन पूरी तरह से आग की चपेट में है। मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने बताया कंपनी में सुबह आठ बजे से शिफ्ट शुरू होती थी और यह आग करीब सात बजे लग गई थी। कंपनी में कोई कर्मी मौजूद है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन कंपनी का अब तक करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। कंपनी में तैयार हजारों पंखे आग की भेंट चढ़ चुके हैं। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें बचाव व आग पर काबू पाने के काम मे जुटी हुई हैं। हालांकि भीषण आग को देखते हुए फायर विभाग की केवल दो ही गाड़ियां मौके पर पहुंच पाई हैं। कंपनी में काफी ज्वलनशील उत्पाद मौजूद हैं, जिनसे लगातार खतरा बना हुआ है। आसपास के उद्योगों के भी आग की चपेट में आने का खतरा है।