देहरा डीपू की बस अचानक गांव बनूडी गौशाला के निकट पैरापिट से टकराई
तलवाडा से वाया डाडा सीबा देहरा रुट पर जा रही एचआरटीसी की बस गुरुवार साये करीब तीन बजे अचानक बडे़ हादसे का शिकार होने से बच गई | कहा जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण उपरोक्त बस डाडा सीबा के निकट गांव बनूरी मे सड़क किनारे पैरापिट से टक्करा कर सामने पेड़ से जा टकराई हादसे मे जहां उपरोक्त बस मे यात्रा कर रही सबारियों को जानमाल का नुकसान नही पहुंचा लेकिन बस का अगला शीशा टूटने के साथ साथ और भी सरकारी मसीनरी को काफी नुकसान पहुंचा है । वही इस हादसे के बाद उपरोक्त सम्पर्क सड़क बडी़ गाडियों की आवाजाही के लिए करीब चार से पांच घण्टे तक बन्द रही।मिली जानकारी के अनुसार उक्त बस तलवाड़ा से बाया डाडा सीबा देहरा जा रही थी गांव बनूडी़ के पास बस में तकनीकी खराबी आने के कारण पैरापिट से टकराने के बाद पेड़ से टकराई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया उक्त बस में 10 से 15 सवारियां बैठी हुई थी बस टकराने बाद सवारीयो में चीख पुकार मच गई बस में बैठी सवारी को मामूली चोटे आई हैं अगर यह उपरोक्त बस हादसा साथ लगते आगे मोड़ पर होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी खबर लिखे जाने तक यह रास्ता बड़े वाहनों के लिए बंद था।