देहरा: पुनः सुमित वालिया के जिला आईटी संयोजक बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर

भाजपा जिला कार्यकारिणी की नई कमेटी के गठन के बाद धरोहर गांव परागपुर निवासी सुमित वालिया को एक बार फिर से जिला आई टी संयोजक का दायित्व मिलने से क्षेत्र भर में खुशी की लहर है। परागपुर निवासी अजय कुमार, अमित चौधरी, मनीष शर्मा, सुमित कुमार, सैंटी शाह, विकास शर्मा, मनीष सरोच, वरुण पटियाल, राकेश भाटिया, सुरेंदर राणा, विवेक राणा आदि के अनुसार सुमित वालिया विगत कार्यकारिणी में भी जिला आईटी संयोजक का दायित्व बखूबी निभा चुके हैं। उनके कार्य की क्षेत्र भर में खूब प्रशंसा है। उपरोक्त स्थानीय निवासियों के अनुसार भाजपा नेताओं ने एक बार फिर से सुमित वालिया पर भरोसा जताकर बहुत बढ़िया काम किया है। क्षेत्रवासियों ने सुमित वालिया को एक बार फिर से भाजपा जिला आई टी सेल का संयोजक नियुक्त किए जाने पर भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और सुमित को शुभकामनाएं दी। साथ ही सुमित वालिया से ये आशा भी जताई है कि भविष्य में क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।