अर्थव वेद सदन ने जीती बास्केट बॉल प्रतियोगिता
( words)
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'अंतरसदनीय बास्केटबॉल मैच' का आयोजन किया गया।मैच में चारों सदन के वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने खेल का शुभारंभ किया।चारों सदन के प्रतिभागी उत्साहपूर्वक खेले।खेल के अंत में अर्थव वेद सदन के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की।प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों की प्रशंसा की।इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक पीयूष गर्ग भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय इस तरह की खेल प्रतिस्पर्धा समय-समय पर करवाता रहता है जिससे विद्यार्थी के भीतर छिपे खिलाड़ी को बाहर निकाला जा सके। उन्होंने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मैच में वेदांत ठाकुर, कनिष्क, हिमांशु, आर्यन, जितेश,रिणुल, पारस, अनीश, तेजस्वी, एलक्सि,ध्रुव नेगी,प्राश और दीक्षित ने भाग लिया।