शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजे जाएंगे कुनिहार के नंदकिशोर
जिला सोलन कुनिहार के शिक्षक नंदकिशोर शास्त्री को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए शिक्षक दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा पीटरहॉफ शिमला में सम्मानित किया जाएगा। इस खबर से कुनिहार क्षेत्र के शिक्षक वर्ग सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। नंदकिशोर शर्मा ग्राम पंचायत हॉटकोट के मूल निवासी है। नंदकिशोर शर्मा का जन्म हाटकोट पंचायत में 10 अप्रैल 1965 को कमल दास शर्मा व कृष्णा शर्मा के घर में हुआ। नंदकिशोर शर्मा की धर्मपत्नी पुष्पा शर्मा व उनके दो सुपुत्र है,उनका बडा पुत्र अर्की कॉलेज से बीए कर रहा हैं,जबकि उनका छोटा पुत्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में पढ़ाई कर रहा है। नंदकिशोर शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार से हुई। उन्होंने 1981 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की उसके उपरांत नंदकिशोर शर्मा शास्त्री करने के लिए संस्कृत कॉलेज शिमला चले गए। उसके बाद इन्होंने व्याकरण आचार्य, बीए,बीएड,एम ए हिंदी संस्कृत व पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। नंदकिशोर शर्मा ने अगस्त 1996 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला भारती में प्रथम जॉइनिंग की,1998 मे राजकीय माध्यमिक पाठशाला जाबल झमरोट,2011 मे राजकीय माध्यमिक पाठशाला रुगड़ा व 2018 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा विद्यालय कुनिहार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नंदकिशोर शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वे अपने समय में हॉकी व फुटबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं।उन्होंने इंटर कॉलेज शिमला में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। नंदकिशोर शर्मा की इस उपलब्धि के लिए कुनिहार क्षेत्र की सभी समाजिक संस्थाओं,शिक्षक वर्ग व स्थानीय लोगों ने बधाई दी है। लोगों का कहना है कि कुनिहार व जिला सोलन के लिए नंदकिशोर को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना जाना फक्र की बात है ।