दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। तत्पश्चात कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों के सम्मान के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमे अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने शिक्षकों के अनमोल योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक एक व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है अतः हमें शिक्षकों का सदैव आदर करना चाहिए और उनके योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी।