पुलिस आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा 08 सितंबर को
प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए सोलन जिला की लिखित परीक्षा 08 सितंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने दी। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि यह लिखित परीक्षा 08 सितंबर, 2019 को प्रातः 9.00 बजे से एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट(इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी) ओच्छघाट जिला सोलन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस लिखित परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने 2 जुलाई 2019 से 6 जुलाई 2019 तक सोलन में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र परीक्षा केन्द्र पर ही प्रातः 9.00 बजे उपलब्ध करवाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ रंगीन फोटो, पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस या पासपोर्ट में से एक, कार्ड बोर्ड, नीला या काला पैन लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, केलकुलेटर एवं इलैक्ट्रॉनिक वॉच इत्यादि मान्य नहीं होंगे।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-223836 पर संपर्क किया जा सकता है।