ग्राम पंचायत मैथी व कचैली से प्राप्त हुए 116 आवेदन पत्र
विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी में 8 सितम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत मैथी और ग्राम पंचायत कचैली में प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम सदर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्री जनमंच कार्यक्रम में देकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में कुल 116 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें ग्राम पंचायत मैथी से 70 आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त हुए, तथा मौके पर 7 इंतकाल, 5 हिमाचली, 14 आय, 3 जाति प्रमाण पत्र व 15 आधार कार्ड बनाए गए और ग्राम पंचायत कचैली से 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा मौके पर 2 इंतकाल, 3 हिमाचली, 3 आय, 2 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और मौके पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। शिविर में तहसीलदार जयगोपाल, बीडीओ, मनमोहन शर्मा, कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डा. राजेन्द्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव धीमान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा, पशु चिकित्सक डा. विकास, श्रम निरीक्षक मुकुंद शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, सीडीपीओ. सुपरवाईजर हेमलता शर्मा, एसईवीपीओ. चुन्नी लाल ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से लिया जा सकता है की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।