दिल्ली में लोभ-लालच व भ्रष्टाचार की राजनीति सहित कुशासन का अंत:- सुकृत सागर
( words)

दिल्ली भाजपा की जीत में हिमाचली सपूतों का अहम योगदान
-दिल्ली चुनावों में नड्डा के नेतृत्व में अनुराग ठाकुर ने निभाई अहम भूमिका
दिल्ली की सत्ता से भारतीय जानता पार्टी का 27 साल का सूखा ख़त्म हो गया. भारतीय जानता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में वापसी की है. हिमाचल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुकृत सागर ने इस भव्य जीत पर दिल्ली वासियों व हिमाचल भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली में लोभ- लालच व भ्रष्टाचार की राजनीति को उखाड़ फेंकने में हिमाचल से संबंधित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का अहम योगदान रहा है सुकृत ने कहा कि दिल्ली की जनता को कुशासन व कुव्यवस्था से मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में हमीरपुर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली चुनावों में दिन रात मेहनत कर चुनावी हवा को भाजपा के पक्ष में करने का काम किया अनुराग ठाकुर के साथ बहुत से हिमाचली कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में बिना थके प्रचार किया. सुकृत ने कहा कि अनुराग ठाकुर इससे पहले भी उतर प्रदेश, जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों में अपनी संगठनात्मक कुशलता का लोहा मनवा चुके है भी इसके साथ ही हिमाचल से संबंध रखने वाले दिल्ली भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा वहाँ लंबे समय से संगठन के ताने- बाने को मजबूत कर रहे थे जिसके परिणामस्वरुप आज यह नतीज़ें आएँ है