नहीं रहे बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग, बुधवार सुबह ली अंतिम सांस

कोवीड काल में बॉलीवुड ने अपने कई दिगज कलाकारों को खोया है। बुधवार को भी बॉलीवुड के एक बहुत बड़े कलाकार संसार को अलविदा कहे गए। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने बुधवार को अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। दिलीप कुमार की उम्र 98 वर्ष थी और वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिस वजह से वह अकसर खबरों में रहा करते थे। उनकी हालत खराब होने पर 30 जून को उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो भी पूरे समय उनके साथ ही थीं। उस समय सायरा बानों ने दिलीप कुमार के फैंस को आश्वासन दिया था कि उनकी हालत स्थिर है। लेकिन आज उनकी मृत्यु हो गयी।
दिलीप कुमार और सायरा बानों अपने रिश्ते को लेकर काफी मशहूर रहे हैं। उनके प्यार का सुबूत आज भी सोशल मीडिया पर छाई उनकी तस्वीरें बयां करती हैं। जिनमें सायरा बानों उनका ख्याल रखती नजर आती हैं। दिलीप कुमार का मध्य प्रदेश से भी गहरा नाता रहा है। दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान मध्य प्रदेश में लंबा समय बिताया है।