गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल तो हल्की चोट वालों को दिया फर्स्ट एड
प्राकृतिक आपदा आने का कोई निर्धारित समय नहीं होता। इससे निपटने के लिए सभी विभागों को तत्पर रहते हुए आवश्यक मशीनरी व श्रम शक्ति सहित हमेशा तैयार रहना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए आज सोलन में मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भूकंप के काल्पनिक परिदृश्य के मुताबिक आज सुबह सोलन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप पर आधारित मेगा मॉक ड्रिल के तहत भूकंप के झटके महसूस होने के बाद जिला आपदा प्रबंधन आथॉरिटी (डीडीएमए) की टीम ठोडो ग्राउंड स्थित जिला आपदा ऑपरेशन सेंटर पहुंची और भूकंप से हुए नुकसान का शुरुआती आकलन लेने के बाद राहत एवं बचाव दलों को घटना स्थल के लिए रवाना किया। मॉक ड्रिल में सोलन के विवान्ता मॉल, साईं संजीवनी अस्पताल , डिग्री कॉलेज, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी और नगर परिषद कार्यालय भवन को भूकंप के चलते काफी प्रभावित माना गया था। मेडिकल टीमों को भूकंप से अत्यधिक प्रभावित जगहों पर भेज दिया गया था। गंभीर घायलों को अस्पताल जबकि हल्की चोट वालों को फर्स्ट एड के बाद स्टेजिंग एरिया में स्थापित मेडिकल शिविर में लाया गया। मॉक ड्रिल के तहत ठोडो ग्राउंड में मेडिकल और राहत शिविर की स्थापना की गई थी ताकि प्रभावितों को अस्थाई तौर पर ठहरने और खाने पीने की सुविधाएं मिल सकें।