रैली निकाल व पोस्टरमेकिंग प्रतियोगिता द्वारा बच्चों को किया जागरूक
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन में 1 सितंबर से 7 सितंबर 2019 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। हेल्थ केयर रंजना ने पोषण अभियान की रूपरेखा को इसका उद्देश्य व लक्ष्य रखा। अपने वक्तव्य में पौष्टिक आहार के बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया। एनएसएस छात्रा तनुजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीव चाहे कोई भी हो ऊर्जा की आवश्यकता सभी को होती है,यह सही आहार द्वारा प्राप्त होती है। हमें शरीर में प्रोटीन,विटामिन,मिनरल,कार्बोहाइड्रेट,वसा,पानी व जिंक का पूरा ध्यान रखना चाहिए। इसका लक्ष्य हर एक साल कुपोषण की समस्या 2% तक कम करता है। एनीमिया से ग्रस्त छोटे बच्चो,स्त्रियों और किशोरियों की संख्या में प्रतिवर्ष 3% की कमी लाना है। कार्यकारी प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए भरपूर अनाज,फल,हरी सब्जियां,दूध और दूध के उत्पाद आदि खाने चाहिए। आयरन की गोलियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त हर बुधवार को अवश्य लें। हिमाचली बच्चों में खून की कमी को लेकर यह अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इस सप्ताह रैली निकाल कर व पोस्टरमेकिंग प्रतियोगिता द्वारा बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।