2 से 21 फरवरी तक लगेगी 15 से 18 वर्ष के किशोरों काे टीकाकरण की दूसरी डोज
फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ
जिला किन्नौर में 15 से 18 वर्ष की आयू के किशोरों को कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीकाकरण की दूसरी डोज 2 से 21 फरवरी तक जिला के तीनों खंडाें में लगाई जाएगी। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि 2 फरवरी से टीकाकरण की दूसरी डोज लगाने के लिए विभाग द्वारा 61 स्कूलों और अस्पतालाें को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि कल्पा ब्लॉक में 28 स्थानों, पूह ब्लॉक में 9 स्थानों और निचार ब्लॉक में 24 स्थानों, जिनमें, स्कूलों और अस्पतालों को चिह्नित किया गया है, उनमें टिकाकरण होगा। कल्पा ब्लॉक में 2 से 8 फरवरी तक व 14 तथा 15 व 21 फरवरी को चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा, जबकि निचार व पूह खंड में 4 व 7 फरवरी तथा 8 व 9 फरवरी को निचार 10 फरवरी को पूह, 11 फरवरी को निचार व 18 फरवरी को पूह खंड के चांगो में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक जिला किन्नौर में 15 से 18 वर्ष के 98 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है।