सरकाघाट : सचिन जैन को सौंपी हिमाचल प्रदेश निजी नर्सिंग एसोसिएशन की कमान
सुनील कुमार। सरकाघाट
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेर चौक मंडी हिमाचल प्रदेश में प्रदेश के निजी नर्सिंग संस्थान एसोसिएशन के सदस्यों की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से माता पद्मावती नर्सिंग संस्थान नाहन से सचिन जैन को एसोसिएशन का अध्यक्ष, श्रीसाईं नर्सिंग कॉलेज से एमएल चौहान को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज के विशारद सूद को उपाध्यक्ष, संपत्ति देवी नर्सिंग कॉलेज के चंद्रशेखर को महासचिव, गौतम नर्सिंग कॉलेज हमीरपुर रजनीश गौतम को संयुक्त सचिव, स्वकार नर्सिंग कॉलेज सरकाघाट के अतुल शर्मा को कोषाध्यक्ष और लॉर्ड महावीर नर्सिंग कॉलेज नालागढ़ से डॉ. आशिमा जैन को एसोसिएशन का कोऑर्डिनेटर चुना गया। इसके बाद नवनियुक्त सभी सदस्यों ने अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के उपकुलपति से मुलाकात की और कुछ मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।