राजकीय पाठशाला कशलोग के बच्चों ने जाना स्वच्छता का महत्त्व
( words)

राजकीय पाठशाला कशलोग के बच्चों ने पिछले पंद्रह दिनों में स्वच्छता ही स्वच्छता का नारा लगाया।इस दौरान बच्चों के लिए भाषण, रैली, पेंटिंग,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आशा वर्कर सुनीता देवी के साथ बच्चों ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली। स्थानीय पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को अपने भाषण में बताया कि स्वच्छता चाहे व्यक्तिगत हो या सामुदायिक, प्रत्येक स्थिति में अति आवश्यक है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।