कांगड़ा : आईयूआई ट्रिटमेंट से शिवाली बनी मां, फोर्टिस कांगड़ा में दिया जुड़वां बच्चों को जन्म
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ निशा मुंजाल दे रहीं बेहतरीन सेवाएं
मनोज कुमार। कांगड़ा
शिवाली एवं उसके परिजनों की खुशी का तब ठिकाना न रहा, जब उन्हें पता चला कि वह गर्भवती है और जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है। दरअसल शिवाली की शादी हुए काफी वर्ष बीत चुके थे, लेकिन उनका मां बनने का सपना अभी सपना ही था। बहुत से स्त्री रोग विशेषज्ञ से उपचार के बाद भी वह मां नहीं बन पा रही थी, लेकिन जब उन्होंने फोर्टिस कांगड़ा के आईयूआई (इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन) क्लीनिक में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ निशा मुंजाल से कंसल्ट की, तो डाॅ निशा ने उन्हें आश्वासन दिया कि आईयूआई ट्रिटमेंट के जरिए मां बन सकती है। डाॅ निशा मुंजाल ने उनका आईयूआई तकनीक के जरिए ट्रिटमेंट शुरू किया और अब वह एक साथ दो बच्चों यानी जुड़वां बच्चों की मां का सुख पा रही है। डाॅ निशा ने बताया कि कुछ दंपतियों के लिए जो निःसंतानता का सामना कर रहे हैं। कृत्रिम गर्भधारण (आईयूआई) सामान्य रूप से गर्भवती होने की संभावना को बढ़ा सकता है। आईयूआई एक ऐसी चिकित्सा प्रक्रिया है, जिससे निःसंतानता का इलाज करने में मदद मिलती है और खुशी की बात है कि अब आईयूआई ट्रिटमेंट फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में उपलब्ध है।