कुल्लू: दो साल बाद फिर शुरू होगी कुल्लू-चंडीगढ़ हवाई सेवा, पर्यटन भी पकड़ेगा रफ़्तार
विंटर सीजन के मौके पर एलायंस एयर करीब दो साल बाद कुल्लू और चंडीगढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे पर्यटकों के साथ कुल्लू के लोगों को भी कुल्लू से चंडीगढ़ के बीच आना-जाना सुविधाजनक होगा। 7 नवंबर से सैलानी चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए उड़ान भर सकेंगे। कुल्लू से चंडीगढ़ के बीच नवंबर 2023 से हवाई सेवा बंद थी। अब इसके शुरू होने से पर्यटन को भी पंख लगेंगे। जानकारी के अनुसार 72 सीटर हवाई जहाज की उड़ानें सप्ताह में तीन दिन होंगी। इसमें मंगलवार, वीरवार और शनिवार शामिल हैं।
उड़ान का समय भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे से सुबह 9:55 बजे होगा और चंडीगढ़ सुबह 10:35 बजे उड़ान पहुंचेगी। इसका न्यूनतम किराया 5,822 रुपये है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों का 3,756 रुपये रहेगा। चंडीगढ़ के लिए उड़ान फिर से शुरू होने से पर्यटन कारोबारियों ने भी खुशी जाहिर की है। पर्यटन कारोबारी भी लगातार भुंतर से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, अभी तक एलायंस एयर की भुंतर से दिल्ली, भुंतर से जयपुर, भुंतर से देहरादून व भुंतर से अमृतसर के लिए उड़ानें सप्ताह में दो से तीन दिनों में हो रही हैं। कुल्लू ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के प्रधान अतिशया वशिष्ठ ने कहा कि भुंतर से चंडीगढ़ के लिए नई हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
