डाडासीबा: किसानों की समस्या का समाधान न हुआ तो चुनाव में दबाएंगे नोटा -सुरजीत सिंह सपेहिया
किसान सभा रियासत डाडा सीबा की स्थिति सयुल खड की बैठक 23 नवम्बर को सभा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह सपेहिया की अध्यक्षता में स्यूलखड्ड में संपन्न हुई। सभा में कई जिसमे दर्जनो किसानों ने भाग लिया वही इस दौरान चर्चा में किसान सभा ने हिमाचल प्रदेश सरकार के आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अगर किसानो को पेश आ रही समस्याओं का समाधान न किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनावों में दोनो सरकारो के खिलाफ नोटा का बटन दबाकर बहिष्कार करेंगे। किसान सभा की मुख्य समस्या 1976 से 1979 के बीच बंदोबस्त राजा हरमिंदर सिंह के मजारों को मालिकाना हक दिया गया तथा 1980 से 1982 के दौरान इंतकालो में बिना लोगों को सूचित किए रद्द कर दिया गया, वहीं उनका आरोप है किसान सभा रियासत डाडा सीबा स्थित सयुल खड्ड दोनों सरकारों से पिछले करीब10 वर्षों से लगातार मांग करती आ रही है कि गैर मौरूसी की मुजालों के रद्द किए इंतकाल को दोबारा बहाल किया जाए तथा लोगों को उनका मालिकाना हक दिया जाए कुमार आदि उपस्थित रहे।
