जापान में आए भूकंप में अब तक 48 लोगों की मौत
- 200 इमारतें जलीं, 1400 लोग बुलेट ट्रेन में फंसे
- इशिकावा में एक और भूकंप की चेतावनी
जापान के इशिकावा में नए साल के पहले दिन आए 7.6 की तीव्रता के भूकंप में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है,
भूकंप से कई जगहों पर आग लग गई। इससे 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। 32,500 घरों में बिजली नहीं है। यहां एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है। जापान में सोमवार को आए भूकंप से 6 दिन पहले यानी 27 दिसंबर को ही दुनिया के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट काशिवाजाकी कारिवा पर लगे बैन को हटाया गया था।
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जब भूकंप आया तो इसके टॉप फ्लोर के रिएक्टर नंबर 7 और रिएक्टर नंबर 2 पर रेडियोएक्टिव मैटीरियल बहने लगा था। हालांकि, बाद में बताया गया कि प्लांट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है।