WHO कि मंजूरी के बाद ब्रिटेन की सरकार ने कोवैक्सीन को अप्रूव लिस्ट में किया शामिल
स्वदेशी 'कोवैक्सीन' की डोज लेने वाले अब बिना किसी रोकटोक और परेशानी के ब्रिटेन की यात्रा कर पाएंगे। क्योकि अब ब्रिटेन 22 नवंबर से कोवैक्सीन को अप्रूव लिस्ट में शामिल करने जा रहा है। इससे पहले ब्रिटेन ने कोवैक्सीन को मंजूरी नहीं दी थी। भारत में बनी कोवैक्सीन को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी के बाद ब्रिटेन ने भी इसके इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। ध्यान रहे कि पहले कोवैक्सीन को ब्रिटेन ने मान्यता नहीं दी थी। डब्ल्यूएचओ ने हाल में कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी। डब्ल्यूएचओ से मंजूरी के बाद ही ब्रिटेन की सरकार ने यह फैसला लिया है। भारत में तैनात ब्रिटेन का उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा- “यूके की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मंजूरी के बाद अब 22 नवंबर से कोवैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को ब्रिटेन यात्रा के दौरान सेल्फ आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा।