अमेरिका ने बच्चों के कोरोना टीके को दी मंजूरी, 5 से 11 साल तक के बच्चों का होगा टीकाकरण
शनिवार को अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने बच्चों के टीके को मंजूरी दे दी। अब 5 से 11 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके बाद फाइजर-बायोटेक पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिससे अमेरिका के एफडीए ने 5 से 11 साल के बच्चों के टीके को मंजूरी दी है। मंजूरी के बाद यह वैक्सीन की दो डोज बच्चों को 21 दिन के अंतराल पर दी जाएगी। फाइजर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्बर्ट बोला ने कहा, 'अमेरिका में 60 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा बहुत से कम उम्र के लोग और युवा भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वैक्सीन के आ जाने से बच्चों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी और कोरोना से इस जंग में यह अपनी बड़ी भूमिका निभाएगा। बच्चों कि वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले अमेरिका की FDA इस वैक्सीन के बारे में मंगलवार को और विस्तृत जानकारी लेगी। इसके बाद ही बच्चों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि 5 से 11 साल के करीब 70 फीसदी संक्रमित हुए बच्चों को कोरोना महामारी में गंभीर लक्षणों का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही यह अस्थमा और मोटापे जैसे बीमारियों का भी बड़ा कारण बना है।