G-20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान पोप से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे नरेंद्र मोदी
G-20 देशों के 16वें शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में दोपहर डेढ़ शामिल होंगे। इस दौरोन कोविड-19 जैसे मामलों के संबंध में वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा होगी। वह पोप से पहले व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। इससे पहले कल पीएम मोदी ने इटली की राजधानी रोम में विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद किया जिनमें भारतीय समुदाय के लोग, यहां इतालवी राजधानी में विभिन्न संगठनों के भारत के मित्र शामिल थे। मोदी ने इस दौरान भारत और इटली के संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी, इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर यहां आए हैं। ड्रैगी ने पहली आमने-सामने की बैठक से पहले प्लाजो चिगी में उनकी आगवानी की, यहां उन्हें सलामी गारद भी पेश किया गया।