दाऊद इब्राहिम को सच में दिया गया जहर या अफवाह?
-सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही खबर
-कराची में अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा अंडर वर्ल्ड डॉन
भारत के मोस्ट वांटेड मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खबरों के अनुसार उसे कराची में जहर दिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वहीं, मुंबई और नई दिल्ली में पुलिस और खुफिया अधिकारियों ने अब तक स्थिति पर चुप्पी साध रखी है और दावा किया है कि ऐसी कई रिपोर्टें हैं, जो नियमित रूप से सामने आती रहती हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर अफवाहें होती हैं।
दरअसल सोशल मीडिया के अनुसार दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किसी अनजान शख्स ने उसे जहर दिया है। खबरों के मुताबिक जिस अस्पताल में दाऊद भर्ती है, वहां कड़ी सुरक्षा है, वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। सिर्फ शीर्ष अधिकारी और परिवारजन ही वहां जा सकते हैं।
पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बाधित
वहीं पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाओं में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में यूजर्स ने सोशल मीडिया साइटों तक पहुंचने में कठिनाइयों की शिकायत की है। लोगों ने कहा कि इंटरनेट की स्पीड बहुत धीमी गई है।
मीडिया आउटलेट ने बताया कि इस व्यवधान के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया से जुड़े कई लोगों द्वारा इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने को भी दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर से जोड़ा जा रहा है।