IPL: CSK के इस बल्लेबाज़ ने धवन से छीनी ऑरेंज कैप, SRH के खिलाफ बनाए 56 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-14 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की इस सीजन में यह 5वीं जीत है। वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है। CSK की इस जीत में फाफ डुप्लेसिस का अहम योगदान रहा है। उन्होंने 38 गेंदों पर 56 रनों की पार खेली। फाफ डुप्लेसिस ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर चेन्नई की जीत की नींव रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। फाफ डुप्लेसिस ने इस पारी के साथ ही ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन को पछाड़ दिया है। डुप्लेसिस ने 6 मैचों में 67.50 की औसत से 270 बनाए। वहीं, धवन ने 6 मैचों में 44.16 की औसत से 265 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के केएल राहुल हैं। उन्होंने 6 मैचों में 240 रन बनाए।