सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार गेंदबाज टी नटराजन टूर्नामेंट से बाहर
( words)
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खराब दौर से गुजर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गुरुवार को जोरदार झटका लगा। तीन लगातार हार के बाद पहली जीत हासिल करने वाली टीम के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कोहनी की चोट की वजह से इस गेंदबाज को आइपीएल के पूरे सीजन में मैच ना खेलकर आराम करने की सलाह दी गई है। 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इस गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच खेला था। सनराइजर्स के पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। जानकारी के मुताबिक उनको घुटने की चोट उभर आई है जिसकी वजह से उनको क्रिकेट से दूर रहना होगा।