राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला आज, प्लेऑफ की रेस के मद्देनज़र मुकाबला बेहद अहम

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के 43वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की नज़र प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर होगी। वहीं विराट कोहली की आरसीबी आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। राजस्थान को अब तक 10 में से सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है। राजस्थान रॉयल्स अगर आज का मैच गंवा देता है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर रह जाएगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए उसका मिडिल ऑर्डर परेशानी का सबब बना हुआ है। लिविंगस्टोन, पराग और तेवतिया तीनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन में बेहद निराश किया है। राजस्थान रॉयल्स इनमें से किसी एक खिलाड़ी को इस मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। कार्तिक त्यागी फिलहाल चोटिल हैं और उनके स्थान पर उनादकट का खेलना तय है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है। आरसीबी 10 मैच में 12 प्वाइंट्स हासिल कर प्लेऑफ के बेहद नजदीक है। आरसीबी की नज़रें दो प्वाइंट्स हासिल करने के साथ नेट रन रेट सुधारने पर भी होंगी क्योंकि वह प्लेऑफ की रेस में बेहद निर्णायक साबित हो सकती है। आरसीबी का टीम बैलेंस काफी अच्छा बना है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में किसी बदलाव की संभावना नज़र नहीं आती है। अगर टीम बल्लेबाजी को और मजबूत करने की कोशिश करती है तो डेनियल के स्थान पर टिम डेविड प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं।