पीओ परीक्षा के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
( words)
बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस एग्जाम के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वे ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी। उसके बाद उम्मीदवार आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया जाएगा। परीक्षा के सभी नियम उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर पढ़ सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 350 जनरल बैकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर्स के लिए हैं और 150 पद स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर्स के लिए है।