JOB ALERT : हिमाचल में 836 पद भरने के लिए चार जुलाई से लिखित परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

हिमाचल प्रदेश में में कोरोना काल के चलते लम्बे समय से रुकी भर्तियां दोबारा शुरू हो गई है। कर्मचारी चयन आयोग ने 53 पोस्ट कोड में 836 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया है। पोस्ट कोड 856 के एक पद के लिए चार जुलाई सुबह जबकि पोस्ट कोड 827 के तीन पदों के लिए चार जुलाई को शाम के सत्र में परीक्षा होगी। पोस्ट कोड 842 के तीन पदों के लिए पांच जुलाई सुबह व पोस्ट कोड 840 के एक पद को भरने के लिए शाम के सत्र में परीक्षा होगी। पोस्ट कोड 854 के तीन पदों के लिए छह जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 850 के दो पदों के लिए 10 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 844 के एक पद के लिए दस जुलाई की शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 858 के पद के लिए 11 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 884 के तीन पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 849 के पांच पदों के लिए 18 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 889 के चार पदों को भरने के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 870 के 11 पदों के लिए 25 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 838 के 90 पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 892 के 28 पदों के लिए एक अगस्त को सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 886 के 73 पदों के लिए शाम के सत्र में परीक्षा आयोजित होगी।
पोस्ट कोड 908 के छह पदों को भरने के लिए तीन अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 909 के दो पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 910 के छह पदों के लिए चार अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 905 के 29 पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 893 के 90 पदों के लिए पांच अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 898 के दो पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 852 के एक पद को भरने के लिए छह अगस्त को सुबह, पोस्ट कोड 902 के एक पद के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 829 के 156 पदों के लिए आठ अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 786 के 32 पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 923 के दस पदों के लिए १० अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 914 के एक पद के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 901 के दो पदों के लिए 11 अगस्त के सुबह सत्र में, पोस्ट कोड 899 के छह पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 913 के एक पद के लिए 12 अगस्त को सुबह के सत्र में, पोस्ट कोड 897 के एक पद के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 922 के एक पद के लिए 13 अगस्त को सुबह के सत्र में परीक्षा आयोजित होगी।
पोस्ट कोड 841 के दो पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 855 के एक पद के लिए 14 अगस्त को सुबह, पोस्ट कोड 853 के दो पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 819 के छह पदों के लिए 22 अगस्त को सुबह व पोस्ट कोड 894 के 100 पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 887 के 19 पदों के लिए 29 अगस्त को सुबह, पोस्ट कोड 900 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट को 839 क्लर्क के 13 पदों के लिए पांच सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 833 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 831 के तीन पदों के लिए 11 सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 834 के एक पद के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 785 के दस पदों के लिए 12 सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 772 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 822 के 40 पदों के लिए 19 सितंबर को सबह, पोस्ट कोड 848 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 891 के आठ पदों के लिए 26 सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 906 के छह पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 823 के 13 पदों के लिए नौ अक्तूबर को सुबह, पोस्ट कोड 843 के आठ पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 818 के दो पदों के लिए 10 अक्तूबर को सुबह के सत्र में और पोस्ट कोड 837 के तहत छह पदों को भरने के लिए शाम के सत्र में परीक्षा आयोजित होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा से 15 दिन पहले से आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं।