देहरा : नाैकरी चाहिए, ताे 14-15 फरवरी काे आएं आईटीआई नैहरनपुर
विनायक ठाकुर। देहरा
आईटीआई नैहरनपुखर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। आगामी 14 व 15 फरवरी को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड पथरेरी राजस्थान द्वारा आईटीआई नैहरनपुखर में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एचआर विभाग के ऑफिसर ने बताया कि 14 और 15 फरवरी को होने वाले साक्षात्कार के लिए आईटीआई से फीटर टर्नर मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हिकल, आटोमोबाइल फाउंडरी मैन ट्रेड मे कोर्स पूरा कर चुके अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 15905 /- रुपए तथा +2 पास युवाओं के लिए 15538/- रुपए मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी कंपनी द्वारा दी जाएंगी।
कैंपस इंटरव्यू में पात्र युवा 14 और 15 फरवरी को सुबह दस बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ आईटीआई नैहरनपुखर कैंपस में पहुंच जाने चाहिए। इस विषय बारे संस्थान प्रधानाचार्य ललित मोहन जमवाल ने बताया की युवाओं की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आईटीआई के छात्र भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार से दूरभाष 01970-268139 व 9418479816 पर संपर्क कर सकते हैं।