ज्वाली: ग्राम पंचायत भलू में पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने की शिरकत
( words)

शनिवार को ग्राम पंचायत भलू में पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर लक्ष्य ठाकुर जिला परिषद सदस्य, प्रधान प्रभात सिंह, उप प्रधान कवि ठाकुर, वार्ड मेंबर संजीव शर्मा, वार्ड मेंबर ज्योति देवी, वार्ड मेंबर शवी कुमार, रिटायर प्रिंसिपल शंभू नाथ धीमान, सुबेदार देवराज, सुबेदार सुरजीत सिंह, पूर्व उप प्रधान राजिंद्र सिंह, बट पंचायत प्रधान निजू वाला, सुबेदार अशोक कुमार, राहुल काका, मोहित कुमार, अनुराग सिंह, रजनीश कुमार, प्रमोद सिंह, राधे श्याम, कैप्टन सिंह, चैन सिंह, लंबरदार रुमाल सिंह, नरेन्द्र बटयाल, और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।