बड़ी काशी के नेता ने छोटी कांशी में वर्चुअली मजबूत किया देवभूमि से नाता - रचना झीना
-कहा मोदी आए नही, पर संबोधन से कमी को किया पूरा
-बोली मोदी व देवभूमि से बढ़ते नाते की मजबूत कड़ी बन रहे जयराम
-बोली नरेंद्र मोदी व जयराम ठाकुर की जोड़ी ने बढ़ाया प्रदेश आगे
रचना झीना शर्मा के सवतंत्र विचार
भाजपा कसुम्पटी मंडल की उपाध्यक्ष और स्वतंत्र लेखिका रचना झीना शर्मा ने मंडी रैली को लेकर कहा कि बड़ी काशी के सांसद व् देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देव भूमि हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी से ब्रचुयली सम्बोधित कर देवभूमि से नाता मजबूत किया है। बारिश ने चाहे प्रधानमंत्री के कदम रोके पर युवा सन्कल्प रैली का हजूम व जोश लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को संम्बोधन में खींच लाया। प्रधानमंत्री ने हिमाचल न आने पर खेद जताया पर साथ ही कहा कि हिमाचल से मेरा नाता कोई बारिश और कोई मुश्किल नहीं तोड़ सकती, यह मजबूत नाता है। प्रधानमंत्री ने फिर से हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाने में युवा वर्ग की भूमिका को अहम बताया। वहीं, हिमाचल सरकार व नेतृत्व की खूब सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूती के साथ जो नाता बनाया उसका उत्साह व जोश प्रदेश के चुनावों में रिवाज बदलेगा।
प्रधानमंत्री का सम्बोधन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों की सराहना का रहा है। कोई कुछ भी कहे यह जनसभा युवा हुंकार, बारिश के बाबजूद सफल रही। आलोचना वाले मन बहला सकते है, पर सच्चाई से मुह नही मोड़ सकते। यह सच है कि प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण पल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन में रहे है और यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक का ताकतवर नेतृत्व है, ऐसा नेतृत्व जिसकी ताकत को पूरा विश्व मान रहा है। यह नेतृत्व इस देश को आगे बढ़ा रहा है। वहीं भारत की उम्मीदों को विश्व भर में पंख भी लगा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार अपने नेतृत्व को आगे बढ़ाने का काम किया है और एक सशक्त नेतृत्व बनकर उन्होंने राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया है। रचना झीना ने कहा कि आज मैं इस लेख में चर्चा इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और ताकत की कर रही हूं, क्योंकि उनका विशेष जुड़ाव हिमाचल के साथ है। देव भूमि हिमाचल के लिए यह बेहद सुखद पहलू है कि आज जो विश्व भर में ताकतवर नेता है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हिमाचल के साथ गहरा नाता है, वह प्रदेश के चप्पे चप्पे को जानते है, जिसका जिक्र उन्होंने किया। हिमाचल की देवभूमि में उन्होंने काम किया है, संगठन को मजबूत बनाने के लिए चप्पे-चप्पे में घूमे है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में हिमाचल रहता है, लगातार हिमाचल को योजनाएं देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को हर फील्ड में नई योजनाएं दी है, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश विकास के शिखर की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। उन्होनें कहा कि जल्द आप सबके रुबरु होने आऊंगा। हिमाचल सरकार ने जब भी उनसे आग्रह किया है तो उन्होंने कभी भी उसे नकारा नहीं बल्कि उम्मीद से बढ़कर हिमाचल को देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर हिमाचल खुशहाल प्रदेश बनकर उभरा है। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, रेल, कृषि, बागवानी, शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाएं दी वही इसके अलावा औद्योगिक विकास की ओर हिमाचल अधिक तेजी से बढ़े इस को लेकर केंद्र की सरकार ने हिमाचल को आगे बढ़ाने का काम किया। कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए राशन की व्यवस्था का काम हो, चाहे स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने का काम हो, वैक्सीन का सुरक्षा चक्र हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हिमाचल को लेकर सतर्क रहें है और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उन्हें लगातार फीडबैक देते रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को लेकर चिंतित रहते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत रहें, प्रदेश सरकार अपने 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रही है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष स्नेह हिमाचल प्रदेश को मिला है। वहीं हिमाचल प्रदेश व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच के नाते को मजबूत करने का काम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है, समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल लाकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल के साथ जोड़ने में सफलता पाई है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी के बीच भी वे हिमाचल के लिए समय निकालते हैं, हिमाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, यह अपने आप में बड़ी बात है और देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनको लेकर विश्व में सम्मान है और हिमाचल प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा होता है। देवभूमि को अपना घर मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्व से कहते हैं कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है। पीएम हिमाचल प्रदेश की समस्याओं को बारीकी से समझते है, हिमाचल प्रदेश के दर्द को समझते हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के आग्रह को दूर नहीं किया है बल्कि उसका हल निकालने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद सदैव हिमाचल प्रदेश के कुशल इमानदार, कर्मठ नेतृत्व जयराम ठाकुर को रहा है। हिमाचल प्रदेश में लगातार प्रवास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व को आगे बढ़ाने का काम किया है। केंद्र से हिमाचल को अनेक योजनाएं मिली है। चाहे मेडिकल कॉलेज की बात हो, चाहे औद्योगिक क्षेत्र में निवेश की बात हो, चाहे रेलवे की बात हो, चाहे उड़ान योजना की बात हो, चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुधार करने की बात हो, चाहे नदी नालों के तटीयकरण की बात हो, चाहे पेयजल योजनाओं की बात हो, चाहे आपदा प्रबंधन में मदद की बात हो, चाहे शिमला में आधुनिक यातायात के लिए विशेष प्रोजेक्ट रोप वे का सहमति का देने की बात हो। विश्व प्रसिद्ध अटल टनल तय समय में पूरा करवाने की बात, जो आज विश्व मे छाई है और इसी के साथ प्रधानमंत्री ने प्रदेश में पर्यटन को नए आयाम दिए है। अनेक सड़कों, पुलों के लिए केंद्रीय मदद मिलने की बात, ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिनका मैं उल्लेख कर सकती हूं जो केंद्र सरकार के सक्रिय सहयोग से प्रदेश को मिली और इसका श्रेय जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व को जाता है। उन्होंने हिमाचल के केस को बेहतर से केंद्र के समक्ष रखा है और केंद्र ने भी हिमाचल को दिल खोल के दिया है। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक बार पुनः देश के लोकप्रिय, सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि में ब्रचुयली स्वागत किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व समस्त नेतृत्व को शुभकामनाएं हैं। निश्चित रूप से यह हुंकार प्रदेश में रिवाज बदलने में सहायक होगी और भाजपा के चुनाव प्रचार का तेज आधार प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन करेगा। वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सशक्त हो कर आगे बढ़ रहे है और आगे भी और अधिक आक्रमकता से बढ़ेंगे। हिमाचल अब जल्द ही साफ मौसम में प्रधानमंत्री का स्वागत करेगा।