थुनाग की बगड़ाथाच पंचायत में शादी समारोह में आई नाबालिग से दुष्कर्म
( words)
हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। यह नाबालिग शादी समारोह (Marriage ceremony) में गई थी। वहीं पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म का यह मामला उपमंडल थुनाग (Thunag) की बगड़ाथाच पंचायत में सामने आया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच (Investigation) शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बगड़ाथाच पंचायत में एक नाबालिग लड़की शादी समारोह में भाग लेने आई थी।