बी एल स्कूल में एनएसएस शिविर के चौथे दिन का आगाज़
( words)
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रभात फैरी से की। इस दिन सभी एनएसएस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल के साथ हाट्कोट गाँव के वार्ड न० 3 ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर से रीं गाँव को जाने वाले संपर्क मार्ग की साफ सफाई की व कुनिहार बाज़ार में लोगों को रैली के माध्यम से उर्जा सरंक्षण के बारे जागरूक किया। इसके उपरांत स्वयं सेवियों को जलपान का प्रबंध किया गया।