जानिए बिग बॉस को क्यों अलविदा कहेंगे सलमान खान
टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस का 13वां सीजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन दर्शकों को वीकेंड का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन सलमान खान बिग बॉस में नजर आते है और हफ्ते भर कंटेस्टेंट द्वारा की गई हरकतों पर उनकी क्लास लगाते है। बिग बॉस का 13वां सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है इसके चलते शो की अवधि भी बढ़ा दी गई है। इस बीच शो के फिनाले की तारीख भी सामने आ गई है। आमतौर पर ये शो तीन महीने के लिए होता है लेकिन खबरों के मुताबिक शो को पांच हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस का फिनाले 16 फरवरी 2020 को शूट किया जाएगा। खबर है कि सलमान खान बीच में ही शो छोड़ सकते है। बताया जा रहा है कि सलमान की आगामी फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' का शेड्यूल पहले से ही तय है, साथ ही फिल्म से जुड़े दूसरे स्टार्स की डेट भी फिक्स हो चुकी है। ऐसे में बिग बॉस के लिए शूट कर पाना सलमान के लिए मुश्किल हो सकता है। सूत्रों की माने तो खबर यह भी है की सलमान खान के बाद फराह खान उनकी जगह लेंगी।