आर्थिक पैकेज पर विजय माल्या ने ट्वीट कर दी सरकार को बधाई, कहा मुझसे भी ले लें पैसा
केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के महज दो दिन में ही सोशल मीडिया में सभी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस पैकेज को लेकर अपने विचार व्यक्त करने की होड़ सी लगी है। इसी बीच शराब कारोबारी विजय माल्या ने भी ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है कि, ‘मैं सरकार को कोरोना वायरस संकट के बीच रिलीफ पैकेज की बधाई देता हूं, वो जितना पैसा छापना चाहें छाप सकते हैं, लेकिन उन्हें मेरे जैसे एक छोटे सहयोगकर्ता को इग्नोर करना चाहिए, जो स्टेट बैंक का सारा पैसा वापस लौटाना चाहता है। शराब कारोबारी ने लिखा कि मुझसे सारा पैसा बिना शर्त के लिए लीजिए और मामला को खत्म किया जाए।
विदित रहे, शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। करीब 9000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोपी विजय माल्या लंबे समय से लंदन में ही है।
लंदन की एक अदालत ने विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश सुनाया था, जिसके खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इससे पहले एक बार विजय माल्या को हिरासत में भी लिया जा चुका था, लेकिन अभी वह बेल पर है।