फिर रुला गया प्याज़, जानिए दामों में कितनी हुई बढ़ोतरी
( words)
प्याज़ की कीमत घटने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन प्याज़ की कीमतों में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है। अगर दिल्ली की बात करें तो बेहतर प्याज़ 100 रुपए किलो जबकि 80 रुपए किलो समान्य प्याज़ का भाव है। आम जनता सब्ज़ी मंडियों में प्याज़ का भाव पूछकर ही आगे बढ़ जाती है। आम जनता को उम्मीद थी की सरकार विदेशों से प्याज़ मंगवा रही है, आते ही प्याज़ के दाम कम हो जाएंगे। लेकिन अब वह उम्मीद भी टूटती नज़र आ रही है। पिछले दो महीने में तीन बार प्याज़ की कीमत 80-100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। प्याज की बढ़ती कीमतों का एक बड़ा कारण दक्षिणी और महाराष्ट्र में बारिश का होना भी बताया जा रहा है।