गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 35 बैग आभूषण के बरामद
( words)
महाराष्ट्र: मुंबई में बोरीवली रेलवे पुलिस यानी जीआरपी ने गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 35 बैग बरामद किए है। यह बैग्स सोने के आभूषण, हीरे और रुपयों से भरे हुए थे, जो पुलिस को मिले। पुलिस ने कुल 18 लोगों के पास से ये बैग बरामद किए। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बरामद गहनों की कीमत 7 करोड़ के करीब है और 8 लाख के करीब कैश भी है। पुलिस के मुताबिक चुनाव आयोग और आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। बैग साथ में ले जाने वाले यात्री बरामद गहनों और पैसों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहे है। शक है कि सभी आंगडिया वाले है।