अमेरिका: शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, एक पुलिसकर्मी समेत चार घायल
( words)
अमेरिकी राज्य इदाहो स्थित बोइस शहर में सोमवार को एक शॉपिंग मॉल के अंदर एक हमलावर ने गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हुए है। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। हमलावर से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में छानबीन जारी है। सोमवार को करीब डेढ़ बजे हमले की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो एक व्यक्ति को गोली लगी थी और वह जमीन पर पड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हमलावर की पहचान की और उसके साथ क्रॉस फायरिंग की गई, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया। हालांकि, संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। अभी तक सामने आया है कि हमले में एक ही व्यक्ति शामिल था।