गाज़ियाबाद में दर्दनाक हादसा , श्मशान घाट का लेंटर गिरने से दर्जनभर लोग मलबे में दबे
दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गाज़ियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की जब ये हादसा हुआ तो कई लोग उसी लेंटर के नीचे थे ,जो मलवे के नीचे दब गए, जिन्हें अब रेस्क्यू किया जा रहा है।
गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बता दें कि ये हादसा गाज़ियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है, यहां पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया। शमशान घाट की छत धसने से 18 की मौत हो गयी है जबकि अभी भी कई लोगो की मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में दबे 20 से ज्यादा लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है। प्रारम्भिक जाँच में बताया जा रहा है कि लेंटर निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लायी गयी थी।